+91-9927667877

Manager Message

बच्चों के जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रथम सोपान विद्या है। इसी उद्देश्य की सार्थकता के लिए हमने एक ऐसे शिक्षण संस्थान का निर्माण किया है, जहां पर बच्चो को शिक्षा के साथ संस्कारों से भी ओत-प्रोत किया जाता है। शुद्ध स्वच्छ वातावरण में हमारा सरस्वती विहार प्ले स्कूल आवास विकास सहारनपुर में वातानुकूलित व्यवस्थाओं, स्विमिंग पूल, लिफ्ट एवं बाह्य व आंतरिक खेल, योगाभ्यास, भ्रमण व बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने हेतु निरंतर कार्य किए जाते है, जिसमे बच्चो का शारीरिक व मानसिक विकास भलीभांति हो सके, बच्चे यहाँ से शिक्षित व संस्कारित होकर छात्र जीवन के उच्चतर उद्देश्यों को प्राप्त के सके और समाज व देश में गौरवमयी स्थान प्राप्त कर अपना, अपने अभिभावकों का तथा शिक्षण संस्थान का नाम रोशन कर सकें। इन्ही उद्देश्यों के साथ स्नेहमयी शुभकामनाएँ।


(सरस्वती विहार ग्रुप ऑफ स्कूल)


श्री राजेन्द्र गुप्ता जी

  (प्रबंधक)

;